कानपुर देहात:कंधा दान अभियान प्रदेश के विभिन्न जिलों में चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत रविवार को कानपुर देहात में अकबरपुर पोस्टमार्टम हाउस से कंधा दान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. अभियान में धर्मानुसार लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है. धनीराम पेंथर यह काम सालों से करते चले आ रहे हैं.
कंधा दान अभियान में लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा. धनीराम पेंथर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि पिछले 12 सालों से लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. लगातार हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई चाहे कोई भी हो, जो जिस धर्म का हो उसी के धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार कराने का काम पूरे समाज के सहयोग से हम लोग कर रहे हैं.
इसका उद्देश्य है कि जितनी भी लावारिस लाशें होती थीं ये पुराने कानपुर नगर में पुराने गंगा पुल से फेंक दी जाती थीं यानी इंसानियत और मानवता तार तार होती थी. उस मुहिम को हम लोगों ने चलाया है और पूरे समाज के लोग हम लोगों का सहयोग करते हैं.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी और ममता ने साझा किया मंच, CM ने CAA-NRC पर उठाए सवाल
हमने लोगों से अपील की है कफन का कपड़ा दो, चादर दो, पन्नी दो, बांस दो, ये भी न हो सके तो कंधा दीजिए. एक कुंतल फूलों की वर्षा करके हम लोगों ने सात दिन यह अभियान कानपुर में चलाया. आज हमारी मुहिम कानपुर देहात में चलाई जा रही है. 20 माखी मुख्यालय में सर्वदल प्रार्थना का आयोजन होगा.