उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर देहात: डम्पर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, तड़पता रहा चालक - अकबरपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा

यूपी के कानपुर देहात में गुरुवार शाम को एक डम्पर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. करीब एक घंटे तक ट्रक चालक घायल अवस्था में ट्रक में पड़ा रहा. दरअसल, यह घटना उस वक्त हुई जब हाईवे पेट्रोलियम टीम ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रही थी.

कानपुर देहात में सड़क हादसा.

By

Published : Jul 25, 2019, 11:42 PM IST

कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर NH-2 पर उस वक्त एक हादसा हो गया, जब हाईवे पर ओवरलोड गाडियों की चेकिंग की जा रही थी. दरअसल, मोरंग लोड ट्रक में अचानक से सामने आ रहे डम्पर ने जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से भाग निकला. चेकिंग कर रही टीम भी ड्राइवर को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गई.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.
क्या है पूरा मामला
  • मामला थाना अकबरपुर क्षेत्र के NH-2 का है.
  • यहां पर डम्पर और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई.
  • टक्कर होने के बाद चालक घायल अवस्था में ट्रक में ही फंसा रहा.
  • कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से ड्राइवर को निकाला गया.
  • एंबुलेंस की सहायता से ड्राइवर जिला अस्पताल भिजवाया गया.

ग्रामीणों की मानें तो उनका साफ तौर पर कहना है कि रात में चेकिंग लगी हुई थी. जिसके बाद यह जोरदार टक्कर हुई. चेकिंग कर रही हाईवे पेट्रोलियम की टीम घायल ड्राइवर को छोड़कर भाग निकली. एक घंटे के ऊपर चालक छतिग्रस्त अवस्था में ट्रक में ही तड़पता रहा. पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से उसे निकाला गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details