कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर NH-2 पर उस वक्त एक हादसा हो गया, जब हाईवे पर ओवरलोड गाडियों की चेकिंग की जा रही थी. दरअसल, मोरंग लोड ट्रक में अचानक से सामने आ रहे डम्पर ने जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से भाग निकला. चेकिंग कर रही टीम भी ड्राइवर को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गई.
- मामला थाना अकबरपुर क्षेत्र के NH-2 का है.
- यहां पर डम्पर और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई.
- टक्कर होने के बाद चालक घायल अवस्था में ट्रक में ही फंसा रहा.
- कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से ड्राइवर को निकाला गया.
- एंबुलेंस की सहायता से ड्राइवर जिला अस्पताल भिजवाया गया.