कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात का देहाती ब्रांड (brand of kanpur dehat) बहुत ही मशहूर है. इस देहाती ब्रांड का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने मिलकर एक साथ रखा था. बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने जिले का निरीक्षण किया.
जानकारी देतीं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे इस ब्रांड की खासियत है, कि कानपुर देहात निवासी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं स्वयं अपने हाथों से प्रोडक्ट बनाती हैं और उसको मार्केट में डिसट्रीब्यूट करती हैं. इसकी वजह से इन महिलाओं की आर्थिक इनकम अच्छी खासी घर बैठे हो जाती है और यह महिलाएं जिले के अधिकारियों की सहायता से सख्त और सशक्त बन रही है. बतादें, कि इन महिलाओं की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) मंच से कई कर चुके हैं.
कानपुर देहात के इस देहाती ब्रांड में शामिल मसालेदार चना, आचार, चूड़ियां, बेसन और अन्य प्रोडक्ट यह महिलाएं बनाती हैं. उसके बाद अपने क्षेत्रों के बाजारों में बेचती हैं. इससे यह महिलाएं 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक घर बैठे कमा लेती हैं औक अपने घर का भरण-पोषण अच्छे से कर लेती हैं. वहीं, जिले के अधिकारी इन महिलाओं की सहायता करते हैं. मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे (Chief development officer soumya pandey) ने ब्लॉक वाइस प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह से ऐसी महिलाओं को जोड़ा है, जो कुछ बनाकर उससे कमा कर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें.
यह भी पढ़ें: अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगी लाइट में नहाया लखनऊ एयरपोर्ट
कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे (Chief Development Officer of Kanpur Dehat) ने ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत की. उन्होंने बताया ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाकर जोड़ा गया है और इन्हें ब्लॉक स्तर पर इनके कार्य से जुड़ी प्रत्येक जानकारी दी गई है. इससे कि यह जिस क्षेत्र में भी रुचि रखती हो उस चीज को बनाकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और अच्छा पैसा कमा सकें. इन महिलाओं के कार्यों को देखते हुए जब देश के प्रधानमंत्री ने कानपुर देहात में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President ram nath kovind) के साथ शिरकत की थी. उन्होंने कानपुर देहात में बनने वाले इन प्रोडक्टों का नाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर देहाती ब्रांड रखा था और इन महिलाओं के कार्य की काफी तारीफ की थी. जिसके चलते यह महिलाएं समाज में पुरुषों के तरह कंधे से कंधा मिलाकर घर चलाने में सक्षम हो गई हैं,यह बहुत ही खुशी की बात है कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन महिलाओं के प्रोडक्ट को लेकर पहल की तो इनके प्रोडक्ट का जिक्र अमेजॉन पर भी कर दिया गया है।
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप