उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर देहात: अवैध कब्जे का विरोध करने वाले पत्रकार पर जानलेवा हमला

कानपुर देहात जिले में एक पत्रकार को कार से कुचलने की कोशिश की गई. दरअसल पत्रकार ने कुछ दबंगों के खिलाफ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की खबर समाचार पत्र में प्रकाशित कराई थी, जिसके बाद दबंगों ने पत्रकार को कार से कुचलकर मारने की कोशिश की है.

kanpur dehat
पत्रकार पर जानलेवा हमला

By

Published : Jul 5, 2020, 4:57 PM IST

कानपुर देहात: जिले में एक पत्रकार को कार से कुचलने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. जिले के थाना सिंकदराबाद क्षेत्र के अतंर्गत अवैध कब्जे की खबर छापना व इसका विरोध करने वाले पत्रकार को कार से कुचलने की कोशिश की गई. दरअसल एक दैनिक अखबार के पत्रकार ने गैर जनपद से आए भूमाफियाओं के खिलाफ खबर छाप दी थी. जिसके बाद तहश में आए दबंगों ने उसे कार से कुचलने का प्रयास किया.

पत्रकार ने की थी अवैध कब्जे की शिकायत
मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र का है. जहां तहसील क्षेत्र के रोहिणी गांव निवासी पत्रकार व अन्य ग्रामीणों ने बीते 10 जून को उप जिलाधिकारी सिकंदरा आरसी यादव से कुछ दबंगों के अवैध कब्जे की लिखित शिकायत की थी. साथ ही पत्रकार अश्वनी शुक्ला ने इस खबर को एक दैनिक अखबार में छापा था. इसमें बताया था कि गांव में बने पंचायत भवन के सामने स्थित मंदिर परिसर पर पड़ी सरकारी जमीन पर जनपद औरैया निवासी बल्लू मिश्रा पुत्र उदय नारायण, गोपाल पुत्र कुम्मी मिश्रा वह उसके तीन से चार अज्ञात चचेरे भाइयों तथा गांव के पूर्व प्रधान दिनेश दुबे की शह पर अवैध रूप से दरवाजा लगाकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है.

शिकायत दर्ज
कार से कुचलकर जान लेने की कोशिश
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दरवाजे को गिराकर बल्लू पुत्र उदय नारायण व सेवानिवृत्त वीडीओ कुम्मी मिश्रा को पकड़ कर थाने ले गई, जबकि अन्य लोग मौके से फरार हो गए थे. वहीं थाने से छूटने के बाद दबंगों ने खुन्नस के चलते पत्रकार अश्वनी शुक्ला को, जब वह कस्बा रसधान स्थित पेट्रोल पंप पर गांव निवासी युवक सूरज सविता के साथ पेट्रोल डलवा रहे थे तभी तेज रफ्तार कार से कुचलने का प्रयास किया. इस घटना की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके बाद अब पुलिस ने आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी है.


घटना को लेकर एक शख्स ने लिखित शिकायत देकर चौकी प्रभारी रसधान आनंद शर्मा को अवगत कराया कि कुछ दिन पूर्व तहसील परिसर में बैठकर दबंगों ने गांव के कुछ लोगों से 1 लाख रुपये देकर पत्रकार को मरवाने की बात की जा रही थी. वहीं इस पूरे मामले में सिकंदरा थाने की पुलिस ने सभी तथ्यों की जांच करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और दबंगों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दबंगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details