उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

राज्यमंत्री अजीत पाल ने मुख्यमंत्री आवास योजना के 55 लाभार्थियों को सौंपी चाबी

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सोमवार को राज्यमंत्री अजीत पाल पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 55 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी.

By

Published : Dec 24, 2019, 6:44 AM IST

etv bharat
राज्यमंत्री अजीत पाल पहुंचे कानपुर देहात.

कानपुर देहात: जिले में विकास भवन गांधी सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चाबी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें यूपी सरकार के राज्यमंत्री अजीत पाल ने शिरकत की. राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिले के 55 लाभार्थियों को चाबी सौंपी.

जानकारी देते राज्यमंत्री अजीत पाल.

नेताओं सहित अधिकारी रहे मौजूद

  • सोमवार को कानपुर देहात के विकास भवन गांधी सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की गई.
  • इस कार्यक्रम में जिले के सभी ब्लॉकों के 55 लोगों को आवास की चाबी दी गई.
  • ठंड से बचने के लिए जिले के अधिकारियों ने लाभार्थियों को एक-एक कंबल भी दिया.
  • कार्यक्रम में राज्यमंत्री अजीत पाल, विधायक प्रतिभा शुक्ला, डीएम राकेश कुमार सिंह और सीडीओ जोगिंदर सिंह मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- CAA को लेकर भ्रम दूर करने के लिए बीजेपी चलाएगी अभियान: स्वतंत्र देव सिंह

हर वर्ग के पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाया गया है. इसमें कोई जाति का भेदभाव नहीं किया गया है. सरकार आगे भी इसी तरह योजना का लाभ ग्रामीणों को देती रहेगी और देश के प्रधानमंत्री का सपना पूरा हो रहा है.
-अजीत पाल, राज्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details