उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

भाईदूज पर बहन को मिला ता उम्र का दर्द - jhasi latest news

झांसी में भाई दूज के मौके पर एक बहन को ऐसा दर्द मिला, जो उसे जीवन भर सालता रहेगा. दरअसल यहां एक बहन ने जिस भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए भाईदूज के मौके पर पूजा की, उस भाई की भाईदूज के दिन ही सड़क हादसे में मौत हो गई.

road accident in jhasi
सड़क हादसा ( कॉन्सेप्ट इमेज)

By

Published : Nov 17, 2020, 6:00 AM IST

झांसी: जिले के एरच थाना क्षेत्र में गौंती रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भाईदूज पर बहन से टीका कराने जा रहा था युवक

बताया जा रहा है कि हमीरपुर जिले के धगुंवा गांव का रहने वाला रामजीवन पुत्र शिवराज भाईदूज के मौके पर अपनी बहन से मिलने से बाइक से झांसी के गौंती गांव में उसके घर जा रहा था. इस दौरान एरच से गौंती मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस उस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है. उधर, युवक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details