झांसी: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की पुलिस ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के निर्देश पर शस्त्र लाइसेंस जमा कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिन्होंने अभी तक अपने शस्त्र जमा नहीं किए हैं उनके खिलाफ पुलिस ने नोटिस जारी कर घरों पर चस्पा कर दिया है. शस्त्र जमा न करने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दे दी गई है.
लोकसभा चुनाव 2019: झांसी पुलिस ने जमा किए दस हजार शस्त्र, दस हजार से ज्यादा लोग पांबद - यूपी न्यूज
झासी में लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देश पर शस्त्र जमा कर रही है. पुलिस ने अभी तक 13300 शस्त्र में से 10 हजार शस्त्र जमा किए हैं और अवैध शस्त्र रखने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
![लोकसभा चुनाव 2019: झांसी पुलिस ने जमा किए दस हजार शस्त्र, दस हजार से ज्यादा लोग पांबद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2886883-873-071ffa39-94b3-466a-b4f9-27aea0db1d9c.jpg)
एसएसपी डॉ.ओपी सिंह ने बताया कि हमारे जिले में 13300 शस्त्र हैं. जिनमें से अभी तक केवल 10 हजार ही शस्त्र जमा हुए हैं. बाकी बचे शस्त्र जमा कराने के लिए कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक 65 अवैध शस्त्र, 95 जिन्दा कारतुस बरामद हुए हैं और साथ ही एक अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भी फंडाभोड़ हुआ है. अब तक 21640 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करके नाम ऊपर भेजे गए हैं, जिसमें से 10 हजार से ज्यादा लोग पांबद किये गए हैं.
उन्होंने आगे बताया कि 6372 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है, जिनमें25 भट्टियों और 28900 लीटर लहन को नष्ट किया जा चुका है. इसमें 50 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है.