उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

झांसी: रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 17 नवम्बर से कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन - झांसी में 17 नवम्बर से कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट

झांसी के सीपरी बाजार में इलाके में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का काम पूरा करने के लिए 17 नवंबर से शहर के कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.

Railway over bridge under construction in Sipri Bazar, Jhansi
झांसी के सीपरी बाजार में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज

By

Published : Nov 16, 2020, 2:16 AM IST

झांसी: जिले के सीपरी बाजार इलाके में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के अधूरे काम को पूरा करने के लिए 17 नवम्बर से शहर के कई रास्तों का ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. पुल पर गार्डर डलने का काम शुरू होना है, जिसके लिए 17 नवम्बर से चित्रा चौराहे से चेलाराम रेस्टोरेंट तक रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा. ओवर ब्रिज का निर्माण काम पूरा होने तक इस रास्ते पर आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा.

निर्माण कार्य के दौरान नंदनपुरा से आने वाले वाहनों को सीपरी बाजार मोड़ से डायवर्ट किया जाएगा. यहां से डायवर्ट कर ट्रैफिक को रामा बुक डिपो, आर्य मंदिर, कच्चा पुल होते हुए पंचतंत्र पार्क तक भेजा जाएगा, जिससे लोग आगे जा सकेंगे. इसी तरह शहर से सीपरी बाजार की ओर जाने वाले वाहनों को चित्रा चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा जो पुलिया नम्बर नौ होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे.

ग्वालियर रोड से सीपरी बाजार की ओर जाने वाले वाहनों को ग्वालियर रोड चौकी होते हुए गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा. सीपरी बाजार में रेलवे ओवर ब्रिज के लंबित काम के शुरू होने से पहले रविवार को डीएम ने रूट डायवर्जन को लेकर विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ बैठक की. जिसमें सेतु निगम, रेलवे पुलिस, नगर निगम आदि विभागों के अफसर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details