उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

झांसी में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को सफारी ने मारी टक्कर, कई बच्चे घायल - झांसी में ऑटो में सफारी ने मारी टक्कर

झांसी में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में सफारी ने जोरदार टक्कर (Jhansi Safari hit auto filled with school children) मार दी. हादसे में कई बच्चे घायल हो गए.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Sep 22, 2022, 2:52 PM IST

झांसी:जिले में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को सफारी कार ने जोरदार टक्कर (Jhansi Safari hit auto filled with school children) मार दी. हादसे में कई बच्चे घायल हो गए.

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास चौराहे पर नियम विरुद्ध स्कूली बच्चों को ऑटो में बैठा कर ले जाया जा रहा था. रास्ते में सफारी कार ने ऑटो को टक्कर (road accident in Jhansi) मार दी. इससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त (Jhansi Safari hit auto filled with school children) हो गया और उसमे सवार करीब 7 बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं, टक्कर मारने वाले सफारी कार के चालक को हिरासत में ले लिया गया है. स्कूली ऑटो में न तो गेट पर जालियां लगी थीं और न ही उपचार के लिए सेफ्टी बॉक्स रखा हुआ है.

पढ़ें-चंदौली में 50 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बिहार से गाजीपुर ले जा रहे थे खेप

प्रेमनगर थाना क्षेत्र खाती बाबा मंदिर निवासी रवि शर्मा ऑटो चलाता है. वह प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह अपनी ऑटो में करीब 12 बच्चों को लेकर केथेड्रिल स्कूल जा रहा था. जैसे ही ऑटो पहुज नहर रोड से आवास विकास चौराहे की ओर रोड क्रॉस करने लगा तभी आवास विकास से शिवपुरी रोड की ओर एक सफारी कार ने ऑटो में टक्कर मार दी.

मसीहा गंज चौकी प्रभारी डीके त्रिपाठी ने घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, सफारी के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. टक्कर मारने वाली कार के पीछे बीजेपी लिखी पट्टी लगी हुई है. इसके साथ ही इस कार में हूटर भी लगे हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस कार चालक की तलाश जुट गई है.

पढ़ें-फिरोजाबाद में मकान की छत गिरने से तीन साल के मासूम की मौत, 8 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details