झांसी:उल्दन थाना क्षेत्र के दरवटयाऊ के प्रधान महिरवान प्रधानी जीतने पर रतनगढ़ वाली माता के मंदिर के लिए रवाना हुए थे. हाईवे पर अचानक कुछ जानवर लड़ते हुए सड़क पर आ गए. पशुओं को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. ट्रॉली में सवार 18 लोग घायल हो गए. हादसा रविवार देर रात झांसी-मऊरानीपुर हाईवे पर बेतवा पुल और ओरछा तिगैला के बीच हुआ है. सभी घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.
उल्दन थाना क्षेत्र के दरवटयाऊ के प्रधान महिरवान ने प्रधानी जीतने पर रतनगढ़ वाली माता पर 51 किलो का घंटा चढ़ाने की मन्नत मांगी थी. पिछले साल वह जीत भी गए. मन्नत पूरी होने पर उन्होनें मंदिर जाने की योजना बनाई. सोमवार को रतनगढ़ वाली माता के मंदिर में भंडारा होने वाला था और मन्नत के चलते मंदिर में घंटा चढ़ना था. इस खुशी में कुछ ग्रामीण भी शामिल हो गए. 4 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में 200 से ज्यादा ग्रामीण रविवाार रात को मंदिर के लिए रवाना हुए .अचानक लड़ते हुए सड़क पर कुछ पशु आ गए, जिन्हें बचाने के चक्कर में ट्रॉली अनियंत्रित हो कर पलट गई.