उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

झांसी में प्रधान ने लिखी भ्रष्टाचार की नई इबारत..जानें क्या हुआ ऐसा - Jhansi latest news

झांसी जिले के मऊरानीपुर ब्लॉक के ग्राम कदौरा में हो रहे निर्माण कार्य की अनियमितताएं सामने आई है. क्षेत्र में विकास कार्य व जो कार्य हो रहे है उनमें जो सामग्री लगाई जा रही है. वह मानक के विपरीत लगाई जा रही है.

झांसी में प्रधान ने लिखी भ्रष्टाचार की नई इबारत
झांसी में प्रधान ने लिखी भ्रष्टाचार की नई इबारत

By

Published : Apr 24, 2022, 10:56 PM IST

झांसी: जनपदके विकासखंड मऊरानीपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचयातों में कमीशन खोरी के चलते जमकर बंदर बाट हो रही है. सरकारी पैसों का काम सिर्फ कागजों में ही दिख रहा है. झांसी जिले के मऊरानीपुर ब्लॉक के ग्राम कदौरा में हो रहे निर्माण कार्य की अनियमितताएं सामने आई है.

गौरतलब है कि क्षेत्र में विकास कार्य व जो कार्य हो रहे है, उनमें जो सामग्री लगाई जा रही है वह मानक के अनुरूप नहीं है. ऐसा ही एक मामला ब्लॉक अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचयात कदौरा का सामने आया है. यहां मनरेगा के तहत नालों का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य में बालू की जगह तालाब से मिट्टी खोदकर सीमेंट में मिलाई जा रही है. नाले की तली में गिट्टी न डालकर सीमेंट की पतली पर्त बिछाई जा रही है.

यह भी पढ़ें-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस में महिला से बैग छीन कर फरार, बैग में था जेवरात और नकदी

जब इस संबंध में प्रधान से बात की गई तो उसने बताया कि जब बालू न मिले तो मजबूरी में मिट्टी लगानी पड़ती है. वहीं, जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने तुरंत ही सचिव व प्रधान को फोन कर नाली निर्माण का कार्य रुकवा दिया. जांच करने के बाद ही कार्य को प्रारंभ कराने की बात कहते हुए कहा कि अगर जांच में निर्माण कार्य मे किसी भी प्रकार की कमी दिखाई देती है तो प्रधान व सचिव पर विधिवत कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details