उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

झांसी: 50 हजार का ईनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, 12 से अधिक मामले में था वांछित - 50 हजार का इनामी

झांसी: जनपद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाली स्वॉट टीम ने सोमवार को चिरगांव के बाइपास तिराहा पहाड़ी से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश ऊधम सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. ऊधम सिंह कारोबारी संजय वर्मा पर जानलेवा हमला कर साथियों के साथ फरार हो गया था.

पुलिस ने 50 के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

By

Published : Mar 19, 2019, 11:31 AM IST

झांसी: पुलिस ने सोमवार को 50 हजार के ईनामी बदमाश को पकड़ लिया है. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि 21 जुलाई 2018 की दोपहर कारोबारी संजय वर्मा को कचहरी चौराहे के पास बदमाशों ने गाड़ी घेरकर उनपर फायरिंग कर दी थी. इस घटना में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी जबकि संजय वर्मा समेत अन्य लोग घायल हो गए थे.

पुलिस ने 50 के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी. पड़ताल के दौरान पता चला कि इस घटना में थाना सीपरी बाजार का ऊधम सिंह भी शामिल था. पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी ऊधम सिंह पर पचास हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया था. आरोपी पर जिले में 12 से अधिक मामले दर्ज हैं.

गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान आरोपी के पास से तमंचा व पांच कारतूस बरामद हुई है. आरोपी पर सीपरी बाजार समेत आगरा व चिरगांव में कई मामले दर्ज हैं. डीआईजी सुभाष सिंह बघेल ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार में दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details