झांसी:जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद वापस लखनऊ लौट रहे मंत्री नंद गोपाल नंदी सड़क दुर्घटना में घायल युवक को तड़पते देख कर तुरंत गाड़ी रुकवा कर मदद के लिए उतर गए. मंत्री ने पानी में गिरे घायल युवक को तुरंत सुरक्षाकर्मियों की मदद से उठवाया और पुलिस की स्कोर्ट गाड़ी में बैठा कर मेडिकल कॉलेज भेजा.
सड़क पर घायल युवक को तड़पता देख मंत्री नंदी ने रुकवाया काफिला, पुलिस की गाड़ी से भेजा अस्पताल - मंत्री नंद गोपाल नंदी ने की घायल की मदद
झांसी से वापस लखनऊ जा रहे मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सड़क पर घायल युवक को देखकर अपना काफिला रुकवा दिया. इसके बाद मंत्री ने घायल युवक को सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर उठाया और अस्पताल भिजवाया.
सड़क पर पानी भरा होने के कारण मोटर साइकिल सवार युवक दुर्घटना का शिकार होकर गिर गया. झांसी से लखनऊ लौटते समय घायल युवक को देखते ही उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने उसे बचाने में तनिक भी देरी नहीं की. बारिश के बीच सड़क पर पानी भरा होने की परवाह किए बगैर मंत्री नंदी ने घायल युवक की मदद की. मंत्री ने सड़क किनारे पानी में गिरे घायल युवक को सुरक्षा कर्मियों की मदद से उठाया. इसके साथ ही उनके काफिले में आगे चल रही पुलिस की स्कॉर्ट गाड़ी में घायल को बैठाकर मेडिकल कॉलेज भिजवाया. इसके अलावा मंत्री नन्दी ने डीएम झांसी और सीएमओ से मोबाइल पर बातचीत कर घायल युवक के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप