उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

काशवी सिंह बनी एक दिन की एसएसपी झांसी

एसएसपी शिवहरी मीना के द्वारा एलीन पब्लिक स्कूल की 3rd क्लास की बच्ची काशवी सिंह को 1 दिन का एसएसपी बनाया गया.

काशवी सिंह बनी एक दिन की एसएसपी झाँसी
काशवी सिंह बनी एक दिन की एसएसपी झाँसी

By

Published : Apr 22, 2022, 10:58 PM IST

झांसी: जिले में एसएसपी शिवहरी मीना एवं एसपी देहात नेपाल सिंह के नेतृत्व में एलेन हाउस पब्लिक स्कूल बिजौली के बच्चों के साथ पृथ्वी डे के दिन वृक्षारोपण किया और वहीं, एसएसपी शिवहरी मीना के द्वारा एलीन पब्लिक स्कूल की 3rd क्लास की बच्ची काशवी सिंह को 1 दिन का एसएसपी बनाया गया.

एसएसपी बनाये जाने पर छात्रा ने जन सुनवाई भी की. जनसुनवाई के दौरान कुल प्राप्त 42 प्रार्थनापत्रों का संज्ञान लेते हुए जनपद के सम्बन्धित थाना प्रभारियों से वार्ता भी करवायी गयी. जिसमें थानाध्यक्ष महिला थाना को विशेष रूप से उन्होने निर्देशित किया, कि एक महिला परेशान है और हम आपके पास उन्हें भेज रहे हैं. उनसे वार्ता कर समस्या का निराकरण करें.

काशवी सिंह बनी एक दिन की एसएसपी झाँसी

छात्रा द्वारा जन सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्र पर अपने हस्ताक्षर से आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेश निर्देश भी दिए गये. तथा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को भी आदेश निर्देश भी जारी किये गये कि कैसे आमजन की समस्याओं को सुना जाए एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाए.

वहीं, एसएसपी ने बताया कि निश्चित रूप से आज बच्चो के लिए तथा पुलिस वालो के लिए प्रेरणा का दिन है. कि बच्चो ने हमे यह सिखाया है कि विनम्रता के साथ आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुने एवं उनकी जो भी समस्यांए है. उनका समाधान पुलिस अपने स्तर से करें. आज निश्चित रूप से सीखने सीखाने का दिन है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया प्रवेश परीक्षा का स्वरूप, जानें कब तक भरेंगे फॉर्म

आज जो बच्चे आये हैं हम उनके सदा ऋणी रहेगे. पुलिस विभाग से बच्चो के माध्यम से अनुरोध करेंगे कि अपना व्यवहार जनता के प्रति बहुत अच्छा रखे और जनता के साथ मित्र पुलिस अवधारणा को चरितार्थ करें.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details