झांसी: मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने कुरेचानाका मोहल्ले में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में मिलावटी शराब, केमिकल व अलग-अलग कम्पनियों के ढक्कन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए. पुलिस ने मौके से मकर लिया है जबकि एक व्यक्ति मौके से भाग निकला.
झांसी: पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया खुलासा, दो लोग गिरफ्तार - jhansi police disclosed liquor factory
झांसी में मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस की इस छापेमारी में भारी तादात में शराब बनाने के कई उपकरण बरामद हुए हैं. 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक मौके से फरार है.
![झांसी: पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया खुलासा, दो लोग गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2783237-824-7f3c8fad-545f-49bf-947b-dd5b7a25c21b.jpg)
झांसी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया
झांसी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया
मऊरानीपुर क्षेत्राधिकारी हिमांशु गौरव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने कुरेचानाका में मुखबिर की सूचना पर एक मकान में छापा मारा. पुलिस को देसी मिलावटी शराब की फैक्ट्री के संचालित होने की जानकारी मिली थी. छापेमारी में नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस नेमौके से कमलसिंह कुशवाहा और दीपक कुशवाहा कोगिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.