उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

झांसी में व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, कूड़ा फेंकने को लेकर हुआ था विवाद

etv bharat
etv bharat

By

Published : Aug 18, 2022, 9:15 AM IST

Updated : Aug 18, 2022, 10:20 AM IST

06:14 August 18

कूड़ा फेंकने से रोकने पर व्यक्ति को चाकू से गोदा, मौत

जानकारी देते आरोपी दिनेश

झांसी: जनपद के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में 17 अगस्त को एक व्यक्ति ने दूसरे को गंदगी फैलाने से रोका, तो दोनों में विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. इससे अधेड़ उम्र का व्यक्ति घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.


सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड स्थित काशीराम कॉलोनी में 23 नंबर ब्लॉक में ऊपरी मंजिल (52 वर्षीय) भगवान दास पुत्र स्व. दीवान रहता था. इसके नीचे वाले ब्लॉक में दिनेश वर्मा नाम का व्यक्ति रहता था. बताया जा रहा है कि, आए दिन भगवान दास दिनेश के कमरे के सामने बने कमरे में आकर नहाता और गंदगी फैला कर भाग जाता था. कूड़ा फेंकने को लेकर बुधवार की देर शाम दोनों लोगों में आपसी विवाद हो गया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: गोंडा केंद्रीय विद्यालय में छात्र की बेरहमी से पिटाई, डंडों और बेल्ट से मारा

दिनेश की पत्नी और उसके बच्चों ने भगवानदास को गंदगी फैलाने से मना किया, तो भगवानदास उन्हें गाली गलौज करने लगा. इससे आक्रोशित होकर दिनेश ने उसकी छाती पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे भगवान दास गंभीर घायल होकर जमीन पर गिर गया. घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. वहीं, भीड़ ने चाकू मारकर भाग रहे हमलावर को दबोच लिया. घटना की सूचना मिलते ही सीपरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया गया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 18, 2022, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details