झांसी:अर्धसैनिक बल में नियुक्ति न मिलने से नाराज युवाओं की टोली नागपुर से दिल्ली पैदल जाते हुए झांसी पहुंची, जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए सेना में नियुक्ति दिलाने की मांग की.
अर्धसैनिक बल में नियुक्ति न मिलने से नाराज युवाओं की टोली पिछले दिनों से नागपुर से निकली थी, जिसमें युवक और युवतियां भी शामिल है. युवाओं की यह टोली झांसी पहुंची. जहां उन्होंने इलाईट चौराहे पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि वह भर्ती में मेडिकल रुप से फिट है. पूरी प्रक्रिया में पास हैं. लेकिन भर्ती नहीं हो रही है. उनकी मांग है कि उन्हें भर्ती किया जाए.
इसे भी पढ़ेंःउपचुनाव की जीत से उत्साहित भाजपा ने बनाया 80 सीट जीतने का मिशन-2024
वर्ष 2018 में हुई अर्धसैनिक बलों की भर्ती में नियुक्ति पत्र देने की मांग (Demand to give appointment letter in the recruitment of paramilitary forces) को लेकर चल रहे अभ्यर्थियों के नागपुर से दिल्ली तक के पैदल प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों का मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री ने झांसी पहुंचने पर सम्मान किया और आंदोलन में हर संभव मदद करने का वादा किया.