झांसी:जिले के GST डिप्टी कमिश्नर राजीव शाक्या के बेटे कौस्तुभ (18 वर्ष) (rajeev shakya son kaustubh suicide in jhansi) ने 9 सितंबर को 8वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. इस मामले एक और बात सामने आई है. कौस्तुभ ने सुसाइड (kaustubh suicide in jhansi) से पहले रेलिंग के पास जमी धूल पर सॉरी लिखा था. उसके बाद रात में उसने एक लड़की और एक दोस्त को आखिरी कॉल की थी. कौस्तुभ ने लड़की के मोबाइल पर भेजे गए आखिरी संदेश में "लव यू" लिखा था.
शनिवार को सीपरी बाजार पुलिस ने कौस्तुभ के मोबाइल को रिस्टार्ट करके उसमें स्टोर डेटा की छानबीन की. पुलिस का कहना है, कि जिस लड़की को कौस्तुभ ने आखिरी संदेश भेजा था, उसके साथ कौस्तुभ की लंबी चैटिंग हुआ करती थी. हालांकि छात्रा ने कौस्तुभ की सुसाइड संबंधी जानकारी से इनकार किया है. उसने पुलिस को बताया कि कौस्तुभ परेशान था लेकिन, इस कदम के बारे में उसे कुछ पता नहीं है. कौस्तुभ के परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में उसका लैपटॉप चेक किया. लैपटॉप खंगालने पर उसमें तीन लाइन का लिखा नोट भी मिला. सीपरी बाजार इंस्पेक्टर जेपी पाल का कहना है कि अंग्रेजी में लिखे इस नोट में कौस्तुभ ने सॉरी लिखा था.