उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कौस्तुभ ने सुसाइड से 3 घंटे पहले Instagram पर अपडेट की थीं 94 स्टोरी - झांस में कौस्तुभ सुसाइड

झांसी में GST डिप्टी कमिश्नर के बेटे कौस्तुभ (kaustubh suicide in jhansi) ने सुसाइड से महज 3 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर करीब 94 स्टोरी अपडेट की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 11, 2022, 3:13 PM IST

झांसी:जिले के GST डिप्टी कमिश्नर राजीव शाक्या के बेटे कौस्तुभ (18 वर्ष) (rajeev shakya son kaustubh suicide in jhansi) ने 9 सितंबर को 8वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. इस मामले एक और बात सामने आई है. कौस्तुभ ने सुसाइड (kaustubh suicide in jhansi) से पहले रेलिंग के पास जमी धूल पर सॉरी लिखा था. उसके बाद रात में उसने एक लड़की और एक दोस्त को आखिरी कॉल की थी. कौस्तुभ ने लड़की के मोबाइल पर भेजे गए आखिरी संदेश में "लव यू" लिखा था.

शनिवार को सीपरी बाजार पुलिस ने कौस्तुभ के मोबाइल को रिस्टार्ट करके उसमें स्टोर डेटा की छानबीन की. पुलिस का कहना है, कि जिस लड़की को कौस्तुभ ने आखिरी संदेश भेजा था, उसके साथ कौस्तुभ की लंबी चैटिंग हुआ करती थी. हालांकि छात्रा ने कौस्तुभ की सुसाइड संबंधी जानकारी से इनकार किया है. उसने पुलिस को बताया कि कौस्तुभ परेशान था लेकिन, इस कदम के बारे में उसे कुछ पता नहीं है. कौस्तुभ के परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में उसका लैपटॉप चेक किया. लैपटॉप खंगालने पर उसमें तीन लाइन का लिखा नोट भी मिला. सीपरी बाजार इंस्पेक्टर जेपी पाल का कहना है कि अंग्रेजी में लिखे इस नोट में कौस्तुभ ने सॉरी लिखा था.

8वीं मंजिल से कौस्तुभ ने कूदकर दी जान

पढें- रिटायर्ड फौजी ने स्वास्थ्यकर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर

जीएसटी डिप्टी कमिश्नर के इकलौते पुत्र कौस्तुभ का सुसाइड नोट उसके लैपटॉप से पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि लैपटॉप में भी उसने सॉरी लिखते हुए इस कदम के पीछे किसी की गलती न होने की बात कही है. वहीं, परिजन कौस्तुभ के सुसाइड से सदमे में हैं. परिजनों ने पुलिस को बताया कि कौस्तुभ पढ़ाई-लिखाई में अव्वल था लेकिन अक्सर कैरियर को लेकर दबाव में रहता था. वहीं, उसने आत्महत्या (kaustubh suicide in jhansi) करने से पहले इंस्टाग्राम पर करीब 94 स्टोरी अपडेट की थी.

पढें-फर्जी वेबसाइट से 11 लाख की ठगी, 3 गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details