उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

व्यापारियों ने श्रम विभाग के फर्जी कर्मचारी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

झांसी में व्यापारियों ने श्रम विभाग के फर्जी इंस्पेक्टर पकड़ा गया है. फर्जी इंस्पेक्टर साड़ी की दुकान में श्रम विभाग का कर्मचारी बनकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहुंचा था.

फर्जी इंस्पेक्टर पकड़ा गया
फर्जी इंस्पेक्टर पकड़ा गया

By

Published : May 10, 2022, 6:07 PM IST

झांसीः जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के खोवा मंडी बाजार में मंगलवार को श्रम विभाग का फर्जी कर्मचारी पकड़ा गया है. आरोप है कि साड़ी की दुकान में श्रम विभाग का कर्मचारी बनकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहुंचा था. जिसके बाद व्यापारियों ने ठग को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया दिलीप यादव नाम का व्यक्ति कर्मचारी बताकर रुपयों की मांग कर रहा था. शक होने पर व्यापारियों ने इसकी सूचना श्रम विभाग के अधिकारियों को दी, तो पता चला की इस नाम का कोई व्यक्ति श्रम विभाग में कार्यरत नहीं है.

ये भी पढ़ें : शादी से पहले मंगेतर से किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के व्यापार मंडल के पदाधिकारी एक व्यक्ति को पकड़ कर थाने लाए थे. पकड़ा गया व्यक्ति व्यापारियों से श्रम विभाग का कर्मचारी बनकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे मांग रहा था. पकड़ गया आरोपी दिलीप यादव निवाड़ी का रहने वाला है. सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के पास कुछ सर्टिफिकेट पाए गए हैं. इसको लेकर संबंधित विभाग से जानकारी ली जाएगी. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details