उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को बताया माफियाओं का सरदार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को झांसी दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय में कार्यकताओं और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की.

Etv Bharat
झांसी में डिप्टी सीएम मौर्या

By

Published : Sep 30, 2022, 3:08 PM IST

झांसीःउत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को विकास कार्यों की समीक्षा करने झांसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी निशाना साधा और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को गुंडों और माफियाओं का सरगना बताया. डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार में गुंडो के खिलाफ कार्रवाई होगी, कोई गुंडा-माफिया नहीं बचेगा.

अखिलेश यादव दंगाइयों, गुंडो और माफियाओं के सरगना हैं. भाजपा सरकार में अपराधियों की पूजा नहीं की जाती उन्हें सजा होती है. झांसी दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा कार्यालय में कार्यकताओं और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

झांसी में पत्रकारों से बातचीत करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या.

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायकों पर दर्ज मुकदमे और उन्हें जेल भेजने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार में माफियाओं की पूजा नहीं होती है. अखिलेश यादव माफियाओं के पक्ष में समर्थन दे रहे हैं.

वहीं, पीएफआई को बैन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि PFI देश में हिंसा फैलाने वाले और देश के खिलाफ साजिश करने वाला संगठन पाया गया है. जिसकी वजह से भारत सरकार ने उसको प्रतिबंधित किया है.

ये भी पढ़ेंःPFI पर कार्रवाई के बाद मायावती का ट्वीट, RSS पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details