झांसी: जिले के बड़ागांव गेट बाहर निवासी एक व्यापारी नेता पिछले दो दिनों से वाहन पास के लिए अफसरों के चक्कर काट रहा है. दरअसल, व्यापारी नेता की कैंसर पीड़ित पत्नी को इलाज के लिए लखनऊ के पीजीआई रेफर किया गया है, लेकिन डीएम और एडीएम से मुलाकात के बाद भी अभी तक कैंसर मरीज को ले जाने की अनुमति नहीं मिल सकी है, जिससे वह परेशान हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जय बुन्देलखण्ड व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुयोग्य कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी कैंसर की मरीज हैं. पहले दिल्ली में उसका इलाज चल रहा था. बाद में आयुर्वेदिक इलाज शुरू किया. अभी तबीयत बिगड़ने पर झांसी के मेडिकल कॉलेज में दिखाया तो सुविधाएं कम होने की बात कहकर लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया. दो दिन से चक्कर काटने के बाद भी लखनऊ जाने की अनुमति नहीं मिल सकी है.