झांसी:ऑल इंडियाएसोसियेशन ऑफ बीएसएनएल के बैनर तले मंगलवार सेबीएसएनएल के कर्मचारी हड़ताल परबैठेहैं. इस दौरान ललितपुर रोड स्थित महाप्रबंधक कार्यालय पर कर्मचारियों ने धरना दिया. कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से कामकाज ठप रहा.
प्रदर्शन के दौरान संगठन के जिला सचिव पवित्र सिंह ने बताया कि सरकार बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम आवंटित नहीं करना चाहती है.इससे प्रतिस्पर्धा में बीएसएनएल पीछे चल रहा है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 से 2008 तक बीएसएनएल ने 54000 करोड़ रुपये लाभ अर्जित कर भारत सरकार को योगदान दिया था. बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम नहीं देने के कारण सरकारी संस्था पिछले दो वर्षों से लगातार घाटे में चल रही है.
हड़ताल पर बैठे बीएसएनएल कर्मचारी 3 दिवसीय हड़ताल काआखिरी दिन
ऑल इंडियाअसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के आह्वान पर 3 दिवसीय हड़ताल के आखिरी दिन बीएसएनएल अधिकारी व कर्मचारियों ने सरकार द्वारा बीएसएनएल के विरुद्ध अपनायी जा रही नीतियों व कॉर्पोरेट घरानों को समर्थन के विरोध में हुंकार भरी. जिला सचिव पवित्र सिंह के नेतृत्व में कर्मियोंने बीएसएनएल महाप्रबन्धक कार्यालय सेतक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान बीएसएनएल के साथ भेदभाव बर्दाश्त न करने के नारे भी लगाये गये.
इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि सरकारी कम्पनीका पैसा देश का पैसा होता है इससे देश का विकास एवं सुरक्षा सुनिश्चित होतीहै. पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जरूरत पड़ी, तो सभी अधिकारी व कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठेंगे. रैली में सुरेन्द्र वर्मा, संजय कुशवाहा, पीके सूरौठियाआदि उपस्थित रहे.