झांसीःजिले केसमथर थानाक्षेत्र में अग्गा चौक पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के अपमान के मामले में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पर केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि रविवार को पार्षद सत्यप्रकाश गुबरेले राष्ट्रगान के दौरान तमंचा लेकर पहुंचा और नगर पालिका चेयरमैन जीतेन्द्र सिंह को चप्पल से मारने लगा.
चेयरमैन जीतेन्द्र सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से सत्यप्रकाश को पकड़ लिया और उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी. पार्षद की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया और उसके खिलाफ कई गम्भीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है.
समथर थाना पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में नगर पालिका समथर के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पन्द्रह अगस्त को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री रणजीत सिंह जूदेव अग्गा बाजार चौक पर ध्वजारोहण कर रहे थे और राष्ट्रगान शुरू हो चुका था. इसी दौरान पार्षद सत्यप्रकाश हाथों में तमंचा लेकर भीड़ को चीरता हुआ सामने आया और चेयरमैन को चप्पल से मारा व राष्ट्रगान का अपमान किया. चेयरमैन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और तमंचा भी बरामद किया है.
पढें-राष्ट्रगान भूलने का मामला : एसटी हसन बोले- याददाश्त कमजोर नहीं...और यूं सुनाने लगे राष्ट्रगान
पार्षद सत्यप्रकाश गुबरेले के खिलाफ पुलिस ने धारा 323, 506 और राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. एसपी देहात नैपाल सिंह के मुताबिक पन्द्रह अगस्त को राजा समथर झंडारोहण कर रहे थे. चेयरमैन भी वहां मौजूद थे. सभासद ने वहां आकर गाली गलौज की और मारपीट हुई. जो तमंचा दिखाया जा रहा था, वह बरामद कर लिया गया है. वह नकली और प्लास्टिक का तमंचा है. आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
मुरादबाद में भी हुआ राष्ट्रगान का अपमान
रविवार को पूरे देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ. एसटी हसन और उनके पदाधिकारी एक नए विवाद में फंस गए. दरअसल, एसटी हसन और उनके साथ मौजूद लोगों ने ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रगान गाना शुरू किया लेकिन पूरा नहीं कर सके. यह मामला सोशल मीडिया में खूब वायरल होने लगा. जानकारी होते ही सांसद ने सफाई देते हुए कहा कि बचपन से राष्ट्रगान गाता आ रहा हूं, मुझको पूरा राष्ट्रगान याद है. इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया.
इस पूरे मामले में सपा सांसद एसटी हसन ने सफाई देते हुए कहा, "रविवार को 15 अगस्त पर एक जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि था. ध्वजारोहण के बाद जब राष्ट्रीय गान शुरू हुआ तो बीच में कुछ लोगों ने गलत राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया. मैंने उनको टोका तो वह चुप हो गए. पर मेरे पीछे की तरफ खड़े लोगों ने राष्ट्रगान को पूरा किया. उसके बाद वह वहां से चले आये. खबर मीडिया में प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में एसटी हसन ने एक वीडियो जारी किया और कहा कि मुझको राष्ट्रीय गान पूरा आता है. मेरी याददाश्त कमजोर नहीं है.