गोरखपुर : यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार अभियान मंगलवार को शाम 6:00 बजे तक थम जाएगा. गोरखपुर-बस्ती मंडल में छठे चरण के चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. योगी आदित्यनाथ जहां सभी विधानसभाओं में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं वहीं, अखिलेश यादव जनसभा और रोड शो के माध्यम से प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं. योगी आदित्यनाथ की सीट पर भी इस चरण में मतदान होगा. वह गोरखपुर सदर सीट से प्रत्याशी हैं.
इसे भी पढे़ंःसमाजवादी पार्टी को वोट देना, अगली पीढ़ी को बर्बाद करने जैसा: CM योगी
सीएम योगी ने अपनी सीट की चिंता छोड़कर आसपास की विधानसभाओं में तीन सभाएं कीं. गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट भी उनकी प्रतिष्ठा की सीट बनी है जहां से बीजेपी प्रत्याशी विपिन को जिताने के लिए वे कई सभाएं और रोड शो भी कर चुके हैं. यही नहीं, उन्होंने जनता से कहा कि प्रदेश में यदि आप दोबारा 'बुलडोजर' चलाना चाहते हैं तो एक बार फिर विपिन सिंह को जिताकर बीजेपी की सरकार बनाइए.
जनता ने भी योगी के 'बुलडोजर' पर अपना खूब समर्थन दिया. इसी प्रकार उन्होंने हर विधानसभा में बुलडोजर और विकास की चर्चा के साथ मुफ्त वैक्सीनेशन से भी लोगों को जोड़ते हुए भारी मतदान की अपील की. वहीं, बीजेपी के लिए फिल्म स्टार मनोज तिवारी और हेमा मालिनी भी प्रचार के लिए आईं. रविकिशन शुक्ला भी चुनाव प्रचार में सक्रिय नजर आए.