गोरखपुर: जिले में रामगढ़ ताल के किनारे महान क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान के नाम से विश्व स्तरीय चिड़ियाघर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस चिड़ियाघर के निर्माण 30 अप्रैल तक यह पूर्ण हो जाएगा. इसके बाद छह माह के अंदर यहां पर कुल 387 प्रकार के वन्यजीवों लाया जाएगा, जो यहां का अद्भुत आकर्षण होंगे. इस चिड़ियाघर में जानवरों के बाड़े तो करीब-करीब तैयार हो चुके हैं उन्हें लाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
चिड़ियाघर का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम कर रहा है. इसमें रखे जाने वाले तीन बब्बर शेर गुजरात से इटावा सफारी से लाए गये हैं साथ ही दो गैंडों को लाने की प्रक्रिया भी जारी है. चिड़ियाघर का निर्माण पूरा होने तक यह गैंडे लखनऊ चिड़ियाघर में रहेंगे. यह चिड़ियाघर करीब 122 एकड़ भूमि पर 235 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है.
दर्शकों को रोमांचित करेगा एंट्रेंस प्लाजा
चिड़ियाघर का एंट्रेंस प्लाजा जानवरों तक पहुंचने से पहले ही दर्शकों का न केवल भरपूर मंजन कर देगा बल्कि उनका वन्यजीव ज्ञान भी समृद्धि करेगा. प्लाजा में प्रवेश करते ही ओपन एयर थिएटर मिलेगा, जिसमें वन्यजीवों से जुड़ी जानकारी दी जाएगी. स्कूली बच्चों के लिए लेजर लाइट शो का आयोजन भी होगा. टॉय ट्रेन और गोल्फ कोर्ट में भी बैठकर दर्शक चिड़ियाघर का आनंद उठा सकेंगे.