उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गोरखपुर में सीएम योगी ने एक बार फिर कहा- राम गढ़ताल से सी प्लेन उड़ाएंगे, शहर में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन - गोरखपुर रामगढ़ ताल

गोरखपुर में सीएम योगी ने एक बार फिर कहा है कि राम गढ़ताल से सी प्लेन उड़ाएंगे और शहर में मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी. गोरखपुर नगर निगम के नए सदन भवन के लोकार्पण के मौके पर उन्होंने लोगों को भी संबोधित किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक बस की सवारी भी की.

गोरखपुर में सीएम योगी
गोरखपुर में सीएम योगी

By

Published : Dec 29, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 10:52 PM IST

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर शहर के रामगढ़ ताल से सी प्लेन उड़ाने और शहर में मेट्रो चलाने की घोषणा जनसभा के दौरान की. गोरखपुर नगर निगम (Gorakhpur Municipal Corporation) के नए सदन भवन के लोकार्पण के मौके पर उन्होंने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता है. जिसे देखना हो, वो गोरखपुर को नजीर के रूप में देख सकता है. यहां हर क्षेत्र में विकास हुआ है. सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य हर क्षेत्र में गोरखपुर ने अपनी अलग पहचान बनायी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक बस की सवारी की
गोरखपुर में सीएम योगी ने गुरुवार की शाम को 520 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इसमें नगर निगम का नया पांच मंजिला सदन भवन शामिल है. इसके अलावा 360 करोड़ की 154 परियोजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया और 159 करोड़ की कुल 109 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक बस की सवारी की

सीएम योगी ने गोरखपुर नगर निगम परिसर में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का लोकार्पण किया. नगर निगम के नए सदन भवन के निर्माण में करीब 24 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वहीं आईटीएमएस के प्रथम चरण में 50 करोड़ से ज्यादा का खर्च हो चुके हैं.

डूडा की तरफ से बनाई गई 40 सड़कों के निर्माण पर 22 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च हुई है. इसी प्रकार अमृत योजना के तहत पेयजल पाइप लाइन के विस्तार पर करीब 51 करोड़ खर्च हुए हैं. जिन प्रमुख योजनाओं का मुख्यमंत्री ने गुरुवार को शिलान्यास किया. उसमें सीवरेज योजना पर 223 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च होगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक बस की सवारी की

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ी से महिला कार्यकर्ता हुई घायल

इसके अलावा रेलवे बस स्टेशन के सामने नए मल्टी लेवल स्मार्ट पार्किंग पर करीब 50 करोड़ खर्च होंगे. सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट पर 58 करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च होगी. रामगढ़ ताल सुंदरीकरण पर भी 35 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च होनी है. इसके अलावा सड़क, नाला आदि के निर्माण पर भी 16 करोड़ की धनराशि खर्च होनी है. निगम के अधिकारियों ने योगी के मंच को पूरी तरह से गोरखनाथ मंदिर का रूप दिया था. इसको भगवा रंग में सजाया गया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक बस की सवारी भी की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 29, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details