उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सीएम योगी के जन्मदिन का अनोखा तोहफा: "दीया कोलाज" के माध्यम से सीएम की बनाई अद्भुत तस्वीर - गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर में गोरखपुर विश्वविद्यालय के चित्रकला के छात्रों ने सीएम योगी के जन्मदिन पर दिया कोलाज बनाया. इस दौरान सामाजिक कार्यों में शामिल पचास लोगों को पौधे देकर सम्मानित भी किया गया.

etv bharat
सीएम योगी के जन्मदिन का अनोखा तोहफा:

By

Published : Jun 9, 2022, 8:02 PM IST

गोरखपुर: सामाजिक कार्यों और समाज कार्य से जुड़े हुए लोगों को सम्मानित करने और उन्हें आगे बढ़ाने में जुटा गोरखपुर का जागो फाउंडेशन गुरुवार को "दीया कोलाज"के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चित्र बनाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई और तोहफा दिया है. यह कार्यक्रम 5 जून को ही आयोजित होना था जिस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन था. लेकिन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के इस दिन गोरखपुर दौरा होने के कारण यह दीया कोलाज आज बनाया गया.

गुरुवार को जब गोरखपुर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले चित्रकला के होनहार बच्चों ने यह कोलाज बनाया तो एक अद्भुत छवि निकलकर सामने आई. इसे देखकर हर कोई वाह-वाह कर रहा था. साथ ही यह अपने आप में प्रदेश में एक रिकॉर्ड बनाने जैसा भी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग और चित्र तो कई तरीके से बनाए गए है. लेकिन, दीयों के माध्यम से इस तरह का स्वरूप पहली बार तैयार किया गया है.

"दीया कोलाज" के माध्यम से सीएम की बनाई अद्भुत तस्वीर
इस अद्भुत कार्यक्रम में गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन के नितिन जायसवाल के अलावा व्यापार मंडल के लोग भी शामिल हुए. वहीं, इसमें डॉक्टर एसके लाट की भी मौजूदगी रही. सभी ने इस प्रयास को खूब सराहा और कहा कि निश्चित रूप से बच्चों ने जो अपनी कला और मेहनत से योगी जी की इस तस्वीर को बनाया है. उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. इस अवसर पर व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष और राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त पुष्पदंत जैन ने भी इस आयोजन की जमकर तारीफ की.

डॉक्टर लाट ने कहा कि जिस प्रकार योगी जी अयोध्या में दीपों की दिवाली से प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं. वैसे ही गोरखपुर वासियों के दिल में जो उनके प्रति श्रद्धा है वह आज दीपों के द्वारा बनाए गए चित्र से उन्हें प्रेषित की गई है. इस पूरी चित्रकारी को लीड करने वाले छात्र शिवम गुप्ता ने "दिया कोलाज" को बनाने के तौर तरीकों को ईटीवी भारत के साथ शेयर किया.

यह भी पढ़ें-Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान, 21 को मतगणना

इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका अमित सिंह पटेल ने निभाई जो लगातार सामाजिक और स्वास्थ्य के क्षेत्र की गतिविधियों को लेकर कुछ नया करने के लिए सक्रिय रहते हैं. "दीया कोलाज" बनाना और उसके लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय के चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों को अपने साथ जोड़ना, उसे मूर्त रूप प्रदान करना एक बड़ा टास्क था. जिसकी सफलता का दिन गुरुवार रहा. यही वजह है कि गोरखपुर से चित्रकला का एक अद्भुत नमूना मुख्यमंत्री योगी के चित्र के रूप में प्रस्तुत हुआ. इस दौरान सामाजिक कार्यों में शामिल पचास लोगों को पौधे देकर सम्मानित भी किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details