गोरखपुरः अभियोजन विभाग गोरखपुर में दो अधिकारियों पर रिश्वत लेकर गैंगस्टर बनाने व अपराधियों को बचाने का आरोप लगा है. रविवार को दो वरिष्ठ अधिकारियों का घूस लेते हुये वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराई तो मामला सही मिला. डीएम ने दोनों अधिकारियों को निलंबित करने की पुष्टि की है.
रविवार को वीडियो अविरल सिंह के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया. वीडियो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीएम गोरखपुर, पुलिस और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को भी टैग किया गया है. पोस्ट में लिखा गया है कि गैंगस्टर के मामलों में घूस ली जा रही है. आरोप है कि गोरखपुर में प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन अशोक वर्मा तथा जेस्ट अभियोजन अधिकारी रणविजय गैंगस्टर बनाने और अपराधियों को बचाने के लिए घूस लेते थे.