उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत खिचड़ी मेले की तैयारियां पूरी - makar sakranti celebrated on gorakhnath temple

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत खिचड़ी मेला एवं गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. देश के विभिन्न राज्यों और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से आने वाले श्रद्धालु गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हैं.

etv bharat
गोरखनाथ मंदिर में तैयारियां पूर्ण.

By

Published : Jan 13, 2020, 3:20 PM IST

गोरखपुर:गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत खिचड़ी मेला एवं गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के विभिन्न हिस्सों और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हैं. हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए पूरी तैयारियां की गई हैं.

गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने पहुंच रहे श्रद्धालु.

मकर सक्रांति पर परंपरागत रूप से 14 जनवरी को आम श्रद्धालु जन मनाते आए हैं. इसलिए सोमवार दोपहर से आने वाले श्रद्धालुओं को गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला एवं अन्य स्थलों पर ठहरने की व्यवस्था की गई है. गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ के दर्शन की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग की जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू: सुजीत पांडे लखनऊ और आलोक सिंह नोएडा की संभालेंगे कमान

मंदिर परिसर में जगह-जगह अलाव, पेयजल की व्यवस्था और परिसर में पहले से मौजूद सुलभ शौचालय के साथ मंदिर परिसर के पश्चिम में नए शौचालय बनाए गए हैं. विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा 10 नंबर बोरिंग, पचपेड़वा, बरगदवा, मोहद्दीपुर, नौसर आदि स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी के प्रसाद की भी व्यवस्था की जा रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details