गोरखपुर:गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत खिचड़ी मेला एवं गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के विभिन्न हिस्सों और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हैं. हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए पूरी तैयारियां की गई हैं.
मकर सक्रांति पर परंपरागत रूप से 14 जनवरी को आम श्रद्धालु जन मनाते आए हैं. इसलिए सोमवार दोपहर से आने वाले श्रद्धालुओं को गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला एवं अन्य स्थलों पर ठहरने की व्यवस्था की गई है. गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ के दर्शन की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग की जा चुकी है.