गोरखपुर: आज का दिन पूरे देश में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने हंसते-हंसते देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी. इन्हीं शहीदों की याद में गोरखपुर में युवाओं ने शहीद दिवस पर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान युवाओं ने जनता से भगत सिंह के संदेशों पर चलने की अपील की.
गोरखपुर के बेतियाहाता स्थित भगत सिंह चौक पर नौजवान भारत सभा, दिशा छात्र संगठन और स्त्री मुक्ति लीग के कार्यकर्ताओं ने संगठन के सदस्य राजू के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. संगठन के सदस्यों ने भगत सिंह के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बैनर और पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया.
संगठन के सदस्य राजू ने बताया कि नौजवान भारत सभा का गठन भगत सिंह ने किया था. वह चाहते थे कि नौजवानों को उनका हक मिले. सभी में समानता का अधिकार हो, लेकिन आज के परिवेश में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. इसके लिए विश्वविद्यालय और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों, युवाओं और दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों तक भगत सिंह की सोच को ले जाना होगा.