उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, कल जाएंगे शहीद के  घर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को गोरखपुर दौरे पर आ रहे हैं. वह करीब दोपहर 2:30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Feb 17, 2019, 11:36 AM IST

Updated : Feb 17, 2019, 2:59 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है. सीएम अपने तय समय पर कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद पुलवामा के शहीद सैनिकों के घर जाएंगे. शासन से जारी ताजा प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महाराजगंज तो सोमवार को देवरिया के लिए प्रस्थान कर शहीद के परिजन से मिलेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करीब 2:30 बजे गोरखपुर पहुंचने वाले हैं. यहां वह निर्माणाधीन चीनी मिल का निरीक्षण करेंगे तो प्रधानमंत्री मोदी की 24 फरवरी को होने वाली रैली स्थल पर चल रही तैयारियों का भी जायज लेंगे. इसके बाद सीएम पुलवामा शहीद पंकज त्रिपाठी के परिजनों से मुलाकात करने के लिए कंपियरगंज क्षेत्र के हरपुर गांव रवाना हो जाएंगे. करीब 4 बजे मुख्यमंत्री के हरपुर बेलहिया गांव पहुंचने कार्यक्रम तय हुआ है.

सीएम योगी इसके बाद गोरखनाथ मंदिर रात्रि विश्राम के लिए लौट आएंगे. वह सोमवार वह देवरिया जिले के छपिया जयदेव गांव जाएंगे. यहां वह शहीद विजय कुमार मौर्य के परिजनों से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को ढांढस बधाएंगे. पहले के तय कार्यक्रम में यह कार्यक्रम नहीं था, लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही थी कि जब सीएम योगी गोरखपुर आ रहे हैं तो वह शहीद सैनिकों के घर भी जा सकते हैं. आखिरकार यह तय भी हो गया. पीड़ित परिजनों ने सीएम से मिलने की गुहार भी लगाई थी.

Last Updated : Feb 17, 2019, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details