उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लोगों का ATM बदलकर रुपये निकालने वाला ठग गिरफ्तार

यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने एटीएम बदलकर लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह ठग एटीएम से रुपये निकालने के लिए आने वाले लोगों को अपना शिकार बनाता था.

 एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाला शातिर चोर गिरफ्तार.
एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाला शातिर चोर गिरफ्तार.

By

Published : Jun 19, 2021, 4:02 AM IST

गोरखपुरःक्राइम ब्रांच ने एटीएम बदलकर लोगों को लोगों को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये शातिर ठग एटीएम से रुपये निकालने वाले भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते रहे हैं. एटीएम बूथ में लोगों के पीछे खड़े होकर एटीएम पिन चुपके से देख लेते रहे हैं. इसके बाद रुपये निकालने में उनकी मदद करने के बहाने उनका एटीएम बदल लेते थे और बाद में उनके खाते से पैसे निकाल कर उन्हें चूना लगाते थे. पीपीगंज थाना और क्राइम ब्रांच ने ऐसे एक मामले में एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. गिरोह के दो अन्‍य सदस्‍यों की क्राइम ब्रांच तलाश कर रही है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्‍द्र पाल सिंह ने बताया कि शातिर ठग एटीएम कार्ड को स्‍वैप कर पीओएस ट्रांजेक्‍शन के माध्‍यम से रुपये साफ कर देता था. शातिर एटीएम मशीन के अंदर भोले-भाले लोगों के पीछे लगकर बैलेंस चेक और पैसा निकालने के दौरान उनकी मदद के नाम पर उनका पासवर्ड जानने के बाद एटीएम और सीएसपी में जाकर पैसे निकाल लेता था. पीपीगंज थाने की पुलिस के साथ ही साइबर सेल की टीम के संयुक्त प्रयास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से दो एटीएम 19,170 रुपये कैश बरामद किया गया है. वहीं कई आरोपियों के ऊपर विभिन्न थानों में मुकदमे भी दर्ज हैं.

आरोपी की पहचान गोरखपुर के बांसगांव के बेदौली बाबू पोस्‍ट भटौली बाजार के रहने वाले सुधीर कुमार सैनी के रूप में हुई है. पुलिस उसके दो साथियों की तलाश कर रही है. ऐसे आरोपियों के गिरफ्तार करने के लिए साइबर सेल टीम को लगाया गया है. पीपीगंज थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 139/21 आईपीसी की धारा 420 और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है. साथ ही सहजनवां थाने में आईपीसी की धारा 392 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें-शादी के 6 महीने में खुली पति की पोल, मेहर की रकम के लिए SSP के पास पहुंची पीड़िता

ABOUT THE AUTHOR

...view details