गोरखपुर :जनपद में चौरीचौरा पूर्वांचल का प्रसिद्ध मां तरकुलहा मंदिर है. इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लाखों में है. चैत्र की रामनवमी में इस मंदिर की विशेषता और भी बढ़ जाती है.
मंदिर परिसर के बाहर साफ-सफाई न होने से यहां आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. चैत्र की रामनवमी पर इस मंदिर में मेला लगता है. वहीं पूरे मेला परिसर में यूरिनल की व्यवस्था न होने पर जिले एवं बाहर से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. मेले के व्यापारी नेता पवन चौहान का कहना है कि तहसील प्रशासन से लेकर जिले तक के अधिकारी इस समस्या पर कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं.
गंदगी की समस्या को दूर करने के लिए हम लोग भी लगे हुए हैं. मुख्य रोड पर जो बकरे का मांस काटा जाता है उसके लिए भी जिले से लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग को लिखित पत्र दे चुके हैं, लेकिन इस पर भी कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.