गोरखपुर:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के अंत तक प्रदेश के सभी गांव और घरों तक टोटी से जल पहुंच जाएगा. बुंदेलखंड भी इससे लाभान्वित हो रहा है. सबसे पहले विंध्य क्षेत्र में 2022 तक यह योजना हर घर तक पहुंच जाएगी. योजना को गति देने के लिए विभागीय अधिकारी गांव-गांव पाइप लाइन बिछाने से लेकर बाकी कार्यों में तेजी से जुटे हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को जमीन पर उतारने में प्रदेश की योगी सरकार भी पूरी मजबूती से डटी हुई है.
इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों को मीडिया के सामने रखा. उन्होंने कहा कि दोनों ही ईमानदार सरकारों की बदौलत प्रदेश की जनता का भरोसा योगी और मोदी में बढ़ा है. अपराधियों का खात्मा हुआ है. सरकार ने विकास के लिए 2017 के बजट से दो गुना बजट 2022 में प्रदेश के विकास के लिए स्वीकृत किया है. यहीं नहीं संकल्प पत्र 2022 में 130 जिन बिंदुओं को शामिल किया गया था. उनमें 97 बिंदुओं पर कार्य हो इसकी राज्य सरकार ने योजना बनाते हुए बजट में भी प्रावधान करने का कार्य किया है. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को भारतीय जनता पार्टी पर टिप्पणी करने का समय नहीं है. वह अपने दल और संगठन को देखें जो उनके परिवारवाद की राजनीति के दलदल में फंसता जा रहा है.