गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2019 का शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिये पुलिस और एसएसबी के दिशा निर्देश पर सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च सीओ रोहन प्रमोद बोत्रे के नेतृत्व में निकाला गया.
गोरखपुर: एसएसबी और पुलिस बल ने निकाला फ्लैग मार्च - यूपी पुलिस
गोरखपुर में आगामी लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से कराए जाने के लिये पुलिस और एसएसबी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला.
पुलिस और एसएसबी के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च.
एसएसबी के जवानों नें पुलिस बल के साथ सहजनवां थाना से लेकर नगर बाजार सहित पिपरौली चौकी तक फ्लैग मार्च निकाला. जवानों का यह काफिला पूरे बाजार में घुमा ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार का व्यवधान और अराजकता न व्याप्त हो और मतदान शान्तिपूर्ण तरीके से हो सके. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस और एसएसबी के जवान मौजूद रहे.