गोरखपुर: जिले के वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला में सूर्य ग्रहण देखने के लिए काफी बेहतर इंतजाम किए गए हैं. यहां सूर्यग्रहण देखने के लिए कई परिवार बच्चों संग पहुंचे, लेकिन इस बार का सूर्यग्रहण उन्हें नहीं दिखाई दिया. दरअसल घने कोहरे में लिपटा पूरा आसमान सूर्य को पूरी तरह से ढके हुआ था, जिसकी वजह से ग्रहण को देखने के लिए किए गए सभी इंतजाम धरे के धरे रह गए.
मौसम की बेरुखी ने लोगों को किया निराश
छोटे बच्चे अपने माता-पिता के साथ सूर्यग्रहण देखने के लिए नक्षत्रशाला पहुंचे थे. जहां नक्षत्रशाला के प्रबंधतंत्र ने टेलिस्कोप और ग्रहण को देखने में सक्षम यंत्रों की व्यवस्था कर रखी थी, जिससे लोग ग्रहण को देख सकें, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से किसी को भी सूर्यग्रहण दिखाई नहीं दिया. वहीं छोटे-छोटे बच्चे टेलिस्कोप आदि यंत्रों पर बार-बार कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें सूर्यग्रहण की झलक तक देखने को नहीं मिली, जिससे वह निराश ही लौट गए.