सत्रह हजार करोड़ हुआ पूर्वांचल बैंक का कारोबार - chairmain poorvanchal bank
पूर्वांचल बैंक के अध्यक्ष ए.के.सिन्हा ने सभी शाखाओं की प्रगति पर अपने स्टॉफ को बधाई दिया. सत्रह हजार करोड़ के पूर्वांचल बैंक के कारोबार की उपलब्धि के लिए कहा कि यह सबके संयुक्त परिश्रम का परिणाम है.
गोरखपुर:यूपी के 11 जिलों में, 11 क्षेत्रीय कार्यालयों और 600 शाखाओं के माध्यम से 17 हजार करोड़ का कारोबार करने में पूर्वांचल बैंक को बड़ी सफलता हासिल हुई है. ग्रामीण क्षेत्र के इस बैंक ने इस दौरान एक करोड़ अट्ठारह लाख से ज्यादा लोगों का भरोसा जीतते हुए उन्हें अपना ग्राहक बनाया है. यहीं नहीं अटल पेंशन योजना को भी लागू करने में यह अन्य बड़े बैंको से भी काफी आगे निकल चुका है. इस आशय की जानकारी मीडिया को देते हुए बैंक के चेयरमैन ए के सिन्हा ने बताया कि यह उपलब्धि उनके लिए काफी अहम है क्योंकि उनके कार्य करने का दायरा बड़ा सीमित है.
- ए. के. सिन्हा, चेयरमैन, पूर्वांचल बैंक