गोरखपुर: समाजवादी पार्टी नेता काजल निषाद ने कहा कि महंगाई की मार झेल रही जनता को इससे निजात तभी मिलेगा, जब प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी. योगी राज में झूठ-फरेब का खेल खूब हुआ है. विकास और अपराध नियंत्रित करने में यह सरकार फेल साबित हुई है. ऐसे में एक बार फिर प्रदेश की जनता विकास के लिए अखिलेश यादव की सरकार बनाने का मन बना चुकी है, जो उनके रथयात्रा में उमड़ती भीड़ भी एहसास करा रही है.
जानकारी देती फिल्म अभिनेत्री काजल निषाद काजल निषाद की गोरखपुर में ससुराल है. वह 2012 का विधानसभा चुनाव गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से लड़ चुकी हैं. अखिलेश यादव ने उन्हें 7 सितंबर को लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. इसके बाद काजल लगातार गोरखपुर में सक्रिय हैं. वो जनसंपर्क और सभाओं के माध्यम से अखिलेश सरकार की उपलब्धियों और योगी सरकार पर भी हमला करने से नहीं चूक रही हैं.
समाजवादी पार्टी नेता काजल निषाद ने कहा कि सीएम योगी राजनीति के जाल में फंस कर झूठ-फरेब पर उतारू हो गए हैं. प्रदेश की जनता यह सब देख रही है. इसलिए अबकी बार उन्हें हराकर जनता फिर मठ में पूजा -पाठ के लिए भेजेगी. इस सरकार में न तो अपराध रुका है और न ही अपराधियों का खौफ कम हुआ है. पुलिस वाले ही लोगों की हत्याएं कर रहे हैं. इसकी नजीर गोरखपुर में व्यापारी मनीष गुप्ता और आगरा से लेकर कासगंज तक पुलिस कस्टडी में हुई मौतें हैं.
फिल्म अभिनेत्री व सपा नेता काजल निषाद ये भी पढ़ें- सावधान! अब महंगा पड़ेगा घर में शराब पार्टी करना, हो सकती है ये बड़ी कार्रवाई
काजल निषाद ने कहा कि किसानों की आवाज दबाने का काम योगी-मोदी सरकार कर रही है. नौजवान बेरोजगार हैं. महंगाई ने तो हर वर्ग को बुरी तरह मुश्किल में डाल दिया है. बीजेपी का यह खेल बहुत दिन तक चलने वाला नहीं है.
अब महिलाएं इस सरकार को उखाड़ फेकेंगी. उन्होंने कहा कि योगी संसद में रोते हैं. मोदी गूगल ट्रेंड में सबसे झूठे पीएम बताए जाते है. यही नहीं इस बार के दशहरा में लोगों ने योगी, मोदी और अमित शाह का फोटो रावण के पुतले के साथ दहन किया है, जो लोगों के गुस्से को जाहिर करता है. काजल ने कहा कि वो आगामी विधानसभा चुनाव हर हाल में लड़ेंगी बस सीट अखिलेश यादव को तय करना. उन्होंने ईटीवी भारत को अपनी एक कविता भी सुनायी जो बीजेपी सरकार पर करारा प्रहार करती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप