उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: समाजवादी पार्टी ने झोंकी ताकत, गोरखपुर में आईटी सेल का गठन - up politics news

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर गोरखपुर में समाजवादी पार्टी की आईटी सेल का गठन किया गया. इस टीम ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है. टीम की अगुवाई सपा जिला महामंत्री अखिलेश यादव कर रहे हैं.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022  up assembly elections 2022  गोरखपुर में समाजवादी पार्टी  सपा जिला महामंत्री अखिलेश यादव  गोरखपुर समाचार हिंदी में  gorakhpur news in hindi  up politics news  samajwadi party in gorakhpur
यूपी विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Jan 18, 2022, 4:49 PM IST

गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता के तहत चुनाव प्रचार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और तकनीक के माध्यम से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके बाद पहली बार जिले में समाजवादी पार्टी ने आईटी सेल का गठन किया है. यहां पर तकनीकी के 5 जानकर युवाओं को तैनात करके समाजवादी पार्टी पहले चरण में लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हो गई है.

जानकारी देते गोरखपुर सपा जिला महामंत्री अखिलेश यादव

ये टीम लोगों को पार्टी से जोड़ने और सपा कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को समझाने का प्रयास कर रही है. लोगों से यहां बैठे सपा पदाधिकारी वर्चुअली बात भी रहे हैं. इसके लिए आईटी टीम के कमरे में बड़ी टीवी लगाई गई है. ईटीवी भारत की टीम समाजवादी पार्टी की आईटी सेल के सदस्यों से मुलाकात करने पहुंची. यहां सपा जिला महामंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में आईटी टीम के सदस्य पार्टी से लोगों को जोड़ने की कोशिश करते नजर आए.

गोरखपुर में समाजवादी पार्टी का दफ्तर

गोरखपुर सपा जिला महामंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह पालन कर रही है. चुनाव को जीतने के लिए तकनीक के उपयोग का जो तरीका बताया गया है. उसके जरिए आईटी टीम फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाओं से क्षेत्र के मतदाताओं और पार्टी पदाधिकारियों तक संदेश को पहुंचाया जा रहा है. ये टीम सपा प्रत्याशियों की जीत में बड़ी भूमिका निभाएगी.

ये भी पढ़ें- यूपी की खुशहाली के लिए करेंगे काम, देंगे 300 यूनिट बिजली फ्री : अखिलेश यादव


सेल में काम करने वाले युवा आंकड़ों की फीडिंग सिस्टम में कर रहे हैं. ये टीम समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का काम कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश हो या किसी भी बैठक, योजना की जानकारी सीधे संबंधित लोगों तक पहुंचाई जा सके. चुनावी दौर में समाजवादी पार्टी के लिए इस क्षेत्र पर काम करना थोड़ा नया तो जरूर है, लेकिन उत्साही माहौल में वह इसको गति देने में जुटे हुए हैं. गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल की टीम काफी मजबूत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details