उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गोरखपुर डबल मर्डर मामले में सपा ने की पीड़ित को 10 लाख आर्थिक सहायता देने की मांग - गोरखपुर डबल मर्डर मामला

गोरखपुर के जिले के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में बीते 24 मई को दो चचेरे भाइयों की हत्या कर दी गई थी. जिसमें 12 बदमाशों ने खोराबार के दो चचेरे भाइयों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, लोटन राम निषाद के साथ सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सरकार से 10 लाख मुआवजे की मांग की.

gorakhpur news
सपा ने की पीड़ित पक्ष को 10 लाख देने की मांग

By

Published : Jun 19, 2020, 1:27 PM IST

गोरखपुर:जिले के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के झंगहा एरिया में बरगदवा गांव के पास बीते 24 मई को दिन दहाड़े गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. घटना शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद हुआ. 12 बदमाशों ने खोराबार के दो चचेरे भाइयों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. इस मामले के बाद सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, लोटन राम निषाद के साथ सपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचा. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से दोनों पीड़ित परिवार को 10- 10 लाख आर्थिक सहायता के साथ आत्मसुरक्षा के लिए असलहे का लाइसेंस दिलवाने की मांग की.

सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, लोटन राम निषाद ने जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन को फोन करके पीड़ित परिवार के लोगों को सरकार की तरफ से 10 -10 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की है. साथ ही परिवार के लोगों को असलहों का लाइसेंस देने सहित घटना में दोषी पाए गए लोगों के असलहों के लाइसेंस को रद्द करने व फरार चल रहे लोगों की जल्द गिरफ्तारी कराने की मांग की है. इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष राम नगीना साहनी के साथ अनेक सपा नेता भी मौजूद रहे.

क्या था पूरा मामला
चौरी चौरा तहसील के झंगहा क्षेत्र में बरगदवा गांव के पास गोर्रा नदी के किनारे बीते 24 मई को शराब पार्टी के दौरान दो चचेरे भाइयों की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आलाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया और कई जानकारी जुटाई. वहीं 72 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना का खुलासा नहीं होने से पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने गोरखपुर-कुशीनगर मार्ग को जाम कर दिया. लोगों को समझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव भी किया. कुछ दिन बाद घटना के समय मौजूद एक चश्मदीद ने बेलीपार थाने में सरेंडर कर दिया था.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गईं. एक सप्ताह बाद पुलिस ने हत्या में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया. इस घटना में कुल 12 लोग शामिल थे. पुलिस ने सबको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन घटना के साजिशकर्ता को किसी तरफ बेल मिल गई. पीड़ित परिवार के लोगों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद न्यायालय ने शाजिश कर्ता के खिलाफ वारंट जारी किया जिसको झंगहा पुलिस ने खोराबार के रामलखना रहने वाले शाजिश कर्ता के घर पर चस्पा कर तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details