गोरखपुर: बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध को प्रोफेसर असहाब अली ने गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि किसी भी अध्यापक को उसकी शैक्षिक गुणवत्ता के आधार पर आंका जाना चाहिए.
- प्रोफेसर असहाब अली इंटरमीडिएट की परीक्षा में संस्कृत में टॉप किया था.
- इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन संस्कृत में किया और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन में उनका स्पेशलाइजेशन वेदों पर रहा है.
- पीएचडी उन्होंने वैदिक और इस्लामिक मिथकों के तुलनात्मक अध्यन पर किया है.
- प्रोफेसर असहाब अली मूल रूप से महराजगंज के जमुनिया गांव के रहने वाले हैं.
- असाहब अली दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में करीब 32 वर्षों तक संस्कृत विषय के प्रोफेसर रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि किसी भी अध्यापक की शैक्षिक गुणवत्ता का आंकलन जाति, धर्म और मजहब के हिसाब से करना गलत है.
- गोरखपुर विश्वविद्यालय में वो 1973 से ही रिसर्च के दौरान छात्रों को पढ़ाने लगे थे.
- 1977 में नियुक्त हुए प्रोफेसर तब से लेकर 2011 तक वह विश्वविद्यालय में छात्रों को संस्कृत की शिक्षा देते रहे.
- रिटायरमेंट के समय प्रोफेसर असहाब संस्कृत विभाग के एचओडी थे.