गोरखपुर: हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर की सूचना पर सहजनवा स्टेशन थाना क्षेत्र से हत्यारोपी अभियुक्त अजय प्रताप सिंह, विशाल सिंह, विजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के हैं.
गोरखपुर: जमीन के विवाद में की गई थी दयानंद की हत्या - गोरखपुर मर्डर केस
यूपी के गोरखपुर जिले स्थित बुदहट थाना क्षेत्र में खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस विवाद में दयानंद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
गिरफ्तार अभियुक्तों ने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि हम लोगों में जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. घटना के दिन खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद हम लोगों ने दयानंद व उसके परिवार वालों को लाठी-डंडों और ईंट से हमला कर दिया, जिसके बाद दयानंद की मौत हो गई थी.