गोरखपुर. जिले की झंगहा थाना क्षेत्र में मां की डांट से नाराज होकर चार नाबालिगों ने घर छोड़ दिया. चारों बहनें अहमदाबाद जा रहीं थीं. इसी बीच पुलिस ने उन्हें भोपाल जीआरपी की मदद से वीना रेलवे स्टेशन से बरामद कर पीड़ित परिवार को सौंप दिया.
जाने पूरा मामला
झंगहा इलाके से लापता हुईं चार बहनों को पुलिस ने भोपाल से बरामद कर लिया. शनिवार को झंगहा पुलिस की टीम चारों बहनों को लेकर गोरखपुर आई और परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार मां की डांट से नाराज होकर चारों घर से निकल गईं थीं.
9 मार्च की रात चौरीचौरा रेलवे स्टेशन से पकड़ी थी ट्रेन
इंस्पेक्टर झंगहा संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि इलाके के जंगल रसूलपुर निवासी कमलेश यादव ने 10 मार्च की सुबह तहरीर दी थी. इसमें बताया था कि 17, 16, 11 और 10 वर्षीय उनकी चार बेटियां 9 मार्च को नई बाजार के लिए निकलीं थीं, तभी से चारों गायब हैं. वो घर से 4200 रुपये भी ले गईं हैं. पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुटी है.
पुलिस जांच में सामने आया कि उन्होंने अहमदाबाद के लिए टिकट कटाया था. इसके बाद पुलिस ने चौरीचौरा रेलवे स्टेशन (Chaurichaura Railway Station) की सीसीटीवी फुटेज खंगाली.