उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गोरखपुर: BRD मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन का श्रेय लेने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज - lathi charged on sp workers in gorakhpur

यूपी के गोरखपुर जिले में सीएम योगी ने सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित बाल चिकित्सा संस्थान में 300 बिस्तरों वाले लेवल-3 कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया. इस बीच सपा कार्यकर्ता उद्घाटन का श्रेय लेते हुए मिठाइयां बांटने लगे और जबरन अस्पताल में घुसने की कोशिश करने लगे. वहीं गोरखपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई सपा कार्यकर्ता घायल हो गए.

सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज.
सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज.

By

Published : Sep 7, 2020, 9:11 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 10:37 PM IST

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित बाल चिकित्सा संस्थान में 300 बिस्तरों वाले लेवल-3 कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया. वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने का श्रेय समाजवादी पार्टी की सरकार को जाता है. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मिठाई खिलाने के बहाने जबरन मेडिकल कॉलेज में घुसने की कोशिश करने लगे. वहीं पुलिस ने सपाइयों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए.

जानकारी देते सपा कार्यकर्ता.

सपा कार्यकर्ता आजम लारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सराहना हो रही है. मेडिकल कॉलेज में उद्घाटन के मौके पर सपा कार्यकर्ता मिठाई बांटने आए थे, लेकिन योगी सरकार की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी. योगी सरकार की गुंडई और दबंगई से सपा कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है.

गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में योगी की पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया. आने वाले चुनाव में गोरखपुर की सभी 9 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी अपना परचम लहराएगी.
आजम लारी, सपा यूथ ब्रिगेड, पूर्व जिला अध्यक्ष

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: यूथ कांग्रेस ने ताली और थाली बजाकर किया प्रदर्शन

Last Updated : Sep 7, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details