गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित बाल चिकित्सा संस्थान में 300 बिस्तरों वाले लेवल-3 कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया. वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने का श्रेय समाजवादी पार्टी की सरकार को जाता है. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मिठाई खिलाने के बहाने जबरन मेडिकल कॉलेज में घुसने की कोशिश करने लगे. वहीं पुलिस ने सपाइयों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए.
सपा कार्यकर्ता आजम लारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सराहना हो रही है. मेडिकल कॉलेज में उद्घाटन के मौके पर सपा कार्यकर्ता मिठाई बांटने आए थे, लेकिन योगी सरकार की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी. योगी सरकार की गुंडई और दबंगई से सपा कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है.