गोरखपुर:जनपद में पुलिस ने अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया. यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता के निर्देश पर राजघाट थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर चलाया. इस अभियान में भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया.
गोरखपुर: जहरीली शराब बनाने वालों पर चला पुलिस का डंडा, भारी मात्रा में लहन नष्ट - gorakhpur news
बाराबंकी शराब कांड के बाद से पूरे यूपी में अवैध कच्ची शराब करोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मामला कानपुर का है जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता के निर्देश पर बृहस्पतिवार को कच्ची शराब करोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान काफी मात्रा में लहन नष्ट किया गया.
अवैध कच्ची शराब करोबारियों के खिलाफ अभियान
अवैध कच्ची शराब करोबारियों के खिलाफ अभियान
- अमृतानी बाग में अवैध कच्ची शराब करोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता के निर्देश पर अभियान चलाया गया.
- इस दौरान काफी मात्रा में लहन नष्ट किया गया.
गुरूवार को राजघाट पुलिस ने सुबह साढ़े चार से सात बजे तक अमृतानी बाग में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसके अलावा पुलिस ने स्थानीय निवासियों को बुलाकर सख्त हिदायत दी कि अगर कोई इस अवैध कारोबार में संलिप्त है तो इसकी जानकारी वह पुलिस को दे.