उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गोरखपुर में होगी सेना की खुली भर्ती, जायजा लेने पहुंचे जनरल - गोरखपुर की खबरें

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में सेना और जिला प्रशासन ने संयुक्त युवा शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सेना भर्ती के बारे में सही जानकारी देना था.

सेना भर्ती को लेकर किया जागरूक

By

Published : Sep 19, 2019, 9:28 AM IST

गोरखपुर:जनपद के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सेना में युवाओं की भर्ती को सुगम बनाने के लिए सेना और जिला प्रशासन ने संयुक्त युवा शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सेना भर्ती के एडीजी जनरल एस. सी. सरन मौजूद रहे. जनरल ने अपने व्याख्यान में संवाद भवन में मौजूद एनसीसी कैडेट्स व युवाओं की तारीफ करते हुए उन्हें सेना की नौकरी के प्रति जागरूक किया.

सेना भर्ती को लेकर किया जागरूक.

सेना भर्ती को लेकर किया जागरूक

  • एडीजी जनरल ने बताया की सेना में युवतियों और युवाओं की भर्ती प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए वह यहां आए हैं.
  • सेना भर्ती के लिए युवकों को वाराणसी और लड़कियों को लखनऊ जाना पड़ता है, जिससे समय की बर्बादी होती है.
  • सेना गोरखपुर में भर्ती रैलियां आयोजित करना चाहती है, इसके लिए प्रशासन के साथ वार्ता चल रही है.
  • एडीजी जनरल ने कहा कि हम यहां जायजा लेने आए हैं ताकि अगले साल से होने वाली रैली यहां आयोजित करवा सकें.

युवा हैं ऊर्जा का स्त्रोत

एडीजी जनरल ने कहा कि भारत देश युवाओं का देश है. यहां के युवाओं में देश के लिए कुछ कर गुजरने की काबिलियत है, उनके दिलो में देश के लिए उमंग और उत्साह है. साथ ही कहा कि मेरा उनसे मिलने का सिर्फ यही उद्देश्य है कि उनके अन्दर देश प्रेम की भावना भर सकूं. उन्होंने कहा की एनसीसी कैडेट को सेना में भर्ती में मिलने वाले विशेष छूट इसलिए दी जाती है क्योंकि वे कैडेट उस छूट के हकदार हैं, वे कैडेट पाठ्यक्रम के साथ तीन साल सेना की कड़ी ट्रेनिंग भी करते हैं इसलिए इन्हें सेना भर्ती में विशेष छूट दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details