गोरखपुर:जनपद के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सेना में युवाओं की भर्ती को सुगम बनाने के लिए सेना और जिला प्रशासन ने संयुक्त युवा शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सेना भर्ती के एडीजी जनरल एस. सी. सरन मौजूद रहे. जनरल ने अपने व्याख्यान में संवाद भवन में मौजूद एनसीसी कैडेट्स व युवाओं की तारीफ करते हुए उन्हें सेना की नौकरी के प्रति जागरूक किया.
सेना भर्ती को लेकर किया जागरूक
- एडीजी जनरल ने बताया की सेना में युवतियों और युवाओं की भर्ती प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए वह यहां आए हैं.
- सेना भर्ती के लिए युवकों को वाराणसी और लड़कियों को लखनऊ जाना पड़ता है, जिससे समय की बर्बादी होती है.
- सेना गोरखपुर में भर्ती रैलियां आयोजित करना चाहती है, इसके लिए प्रशासन के साथ वार्ता चल रही है.
- एडीजी जनरल ने कहा कि हम यहां जायजा लेने आए हैं ताकि अगले साल से होने वाली रैली यहां आयोजित करवा सकें.