गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर में अपना पहला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाया है. यहां दूसरे क्षेत्र के लोगों को भी अपने बड़े आयोजनों करने में सहूलियत मिलेगी. सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह समेत मुख्य इंजीनियर गोरखपुर क्षेत्र रविंद्र मेहरा और तमाम अधिकारियों ने इसकी उपयोगिता और खासियत के बारे में जानकारी दी. इस ऑडिटोरियम में करीब 500 लोग एक साथ बैठ सकेंगे. वीआईपी वेटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस रूम, पार्किंग के साथ, इसमें तीन तरफ से प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है.
फायर फाइटिंग सिस्टम के अलावा फायर अलार्म भी लगाए गए हैं. इसमें जिस शीशे का प्रयोग किया गया है, वो पूरी तरह से हीट प्रूफ है. तेज धूप और गर्मी के मौसम में हाल में बैठे लोगों को परेशानी नहीं होगी. इस ऑडिटोरियम को वातानुकूलित बनाया गया है. उच्च तकनीक के शीशे के प्रयोग से भी इसका तापमान रहेगा.
यहां लगे सोलर पैनल से करीब 10 केवीए विद्युत का उत्पादन होगा. इसका उपयोग ऑडिटोरियम संचालन के दौरान किया जाएगा. इसके अलावा यहां से कार्यालयों, कालोनियों में बिजली दी जाएगी. एनईआर सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि इस ऑडिटोरियम के निर्माण में उच्च गुणवत्ता का ख्याल रखा गया है. यह पूर्वोत्तर रेलवे के लिए बेहद खास है. ये अपनी तरह का पहला ऑडिटोरियम है. ये न सिर्फ देखने में अच्छा है, बल्कि सुविधाओं के लिहाज से भी बेहतर है.