गोरखपुर: रंगो के त्योहार होली की जब बात हो तब लोगों को मजा करने और आनंद उठाने का खूब मौका मिलता है. कलाकारों के लिए भी यह त्यौहार एक अलग ही उत्सव लेकर आता है क्योंकि इस दौरान उनकी खूब डिमांड बढ़ती है. मंगलवार की शाम गोरखपुर में संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश की तरफ से राजकीय बौद्ध संग्रहालय में 'लोकोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से माहौल में समां बांधा लिया. गीत-संगीत के इस कार्यक्रम से लोकोत्सव में जान आ गई. सभागार में मौजूद दर्शक और श्रोता कलाकारों की प्रस्तुति पर तालियां बजाते रहे और गोता लगाते रहे.
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. इसके बाद मशहूर लोक गायिका चेता सिंह ने अपने लोक गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. यही नहीं, उन्होंने इस दौरान 'चैता गीत' से भी समां बांधा. कार्यक्रम में नृत्य से जुड़े कलाकरों की प्रस्तुति भी लाजवाब रही. कृष्ण के संग गोपियों के रास और उनके होली खेलने के अंदाज को कलाकारों ने मंच पर ऐसा परोसा जैसे लगा कि भगवान कृष्ण, गोपियों संग ब्रज में होली खेलने उतर आए हैं. कलाकारों ने इस दौरान अबीर गुलाल उड़ाए और एक दूसरे को रंग भी लगाया.