उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखपुर: सोशल मीडिया पर टिप्पणी से नाराज वकीलों ने पूर्व मंत्री का फूंका पुतला

By

Published : Nov 7, 2019, 7:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में भाजपा नेता राजेश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के माध्यम से वकीलों पर टिप्पणी की थी. जिससे गुस्साएं वकीलों ने भाजपा नेता राजेश त्रिपाठी का पुतला फूंका. बता दें भाजपा नेता राजेश त्रिपाठी पूर्व में बसपा के कद्दावर नेता रहे हैं.

वकीलों ने पूर्व मंत्री का फूंका पुतला.

गोरखपुर:बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राजेश त्रिपाठी ने वकीलों के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि वकीलों और पुलिस वालों को एक समान कर दिया जाना चाहिए. जैसे ही इस टिप्पणी की जानकारी अधिवक्ताओं को लगी उनका गुस्सा फूट पड़ा.

जानकारी देते बार एसोसिएशन महामंत्री अजय शुक्ला.

वकीलों ने फूंका पुतला

  • दिल्ली की घटना के बाद आज गोरखपुर के अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है.
  • पूर्व विधायक राजेश त्रिपाठी सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी.
  • पूर्व विधायक ने कहा है कि वकीलों और पुलिस वालों को एक समान कर दिया जाये.
  • पूर्व विधायक की टिप्पणी से नाराज वकीलों ने राजेश त्रिपाठी का पुतला फूंका.
  • अधिवक्ताओं ने शहर के अंबेडकर चौराहा के पास नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया है.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: अयोध्या जमीन विवाद पर फैसले को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

पूर्व विधायक राजेश त्रिपाठी द्वारा अधिवक्ताओं पर टिप्पणी से हम सभी अधिवक्ता लोग आक्रोशित हैं. ऐसे में पूर्व विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के साथ उनका प्रतीकात्मक पुतला फूंका है. साथ ही उन्होंने कहा है कि सुर्खियां बटोरने को लेकर पूर्व विधायक द्वारा किए गए इस हरकत के विरोध में अधिवक्ता समाज उनके खिलाफ परिवाद दाखिल करेगा.
अजय शुक्ला, महामंत्री, बार एसोसिएशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details