गोरखपुर:बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राजेश त्रिपाठी ने वकीलों के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि वकीलों और पुलिस वालों को एक समान कर दिया जाना चाहिए. जैसे ही इस टिप्पणी की जानकारी अधिवक्ताओं को लगी उनका गुस्सा फूट पड़ा.
वकीलों ने फूंका पुतला
- दिल्ली की घटना के बाद आज गोरखपुर के अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है.
- पूर्व विधायक राजेश त्रिपाठी सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी.
- पूर्व विधायक ने कहा है कि वकीलों और पुलिस वालों को एक समान कर दिया जाये.
- पूर्व विधायक की टिप्पणी से नाराज वकीलों ने राजेश त्रिपाठी का पुतला फूंका.
- अधिवक्ताओं ने शहर के अंबेडकर चौराहा के पास नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया है.