कुशीनगर: जिले की बिहार सीमा स्थित तरयासुजान थाना क्षेत्र के पथरवां गांव से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब काफी मात्रा में मिली. इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों की मिली, वहां लोगों का हुजूम जुट गया. गांव के लोग झोले और बोरे लेकर इस खेत में पहुंच गये. उनमें इस अवैध शराब की बोतलों को लूटने की होड़ मच गयी. इसी दौरान किसी ने वहां पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बची हुई शराब की बोतलों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस इस मामले से जुड़े लोगों का सुराग पता लगाने की कोशिश कर रही है.
लोगों ने बताया कि ये शराब दो पिकअप वाहनों में लदी हुई थी. हरियाणा की इस अवैध शराब की बड़ी खेप लावारिस खेतों में मिलने की जानकारी गांव के लोगों में आग की तरह फैली और उन्होंने शराब की आधी से ज्यादा खेप लूट ली. जब तरयासुजान पुलिस मौके पर पहुंची तो जो शराब की बोतलें वहां बची थीं, उनको अपने कब्जे में ले लिया. आलाधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जांच पूरी होने के बाद ही कुछ स्पष्ट तौर पर कहा जा सकेगा.