उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप खेतों में लावारिस मिली, ग्रामीणों ने किया हाथ साफ - तरयासुजान थाना क्षेत्र

कुशीनगर में गन्ने के खेत में अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप मिली. ग्रामीण इन शराब की बोतलों को लेकर रफूचक्कर होने लगे. किसी ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने बाकी बची अवैध शराब जब्त कर ली.

illegal english liquor
illegal english liquor

By

Published : Jul 19, 2021, 10:01 AM IST

कुशीनगर: जिले की बिहार सीमा स्थित तरयासुजान थाना क्षेत्र के पथरवां गांव से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब काफी मात्रा में मिली. इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों की मिली, वहां लोगों का हुजूम जुट गया. गांव के लोग झोले और बोरे लेकर इस खेत में पहुंच गये. उनमें इस अवैध शराब की बोतलों को लूटने की होड़ मच गयी. इसी दौरान किसी ने वहां पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बची हुई शराब की बोतलों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस इस मामले से जुड़े लोगों का सुराग पता लगाने की कोशिश कर रही है.

पथरवां गांव में शराब लेकर जाते ग्रामीण
बताया जा रहा है कि पुलिस रात में बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी. यह देखकर शराब तस्कर सतर्क हो गये. वो वाहन से पगडंडियों के रास्ते शराब लेकर जा रहे थे. जब उनको लगा कि वो आगे शराब नहीं ले जा पाएंगे और पकड़े जा सकते हैं तो उन्होंने शराब की पेटियां खेतों में छोड़ दीं और वहां से नौ दो ग्यारह हो गए.

लोगों ने बताया कि ये शराब दो पिकअप वाहनों में लदी हुई थी. हरियाणा की इस अवैध शराब की बड़ी खेप लावारिस खेतों में मिलने की जानकारी गांव के लोगों में आग की तरह फैली और उन्होंने शराब की आधी से ज्यादा खेप लूट ली. जब तरयासुजान पुलिस मौके पर पहुंची तो जो शराब की बोतलें वहां बची थीं, उनको अपने कब्जे में ले लिया. आलाधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जांच पूरी होने के बाद ही कुछ स्पष्ट तौर पर कहा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- Horoscope Today 19 July 2021 राशिफल : धनु, मकर, वृश्चिक और तुला राशि वालों के लिए सुखमय दिन

इस साल जून महीने की शुरुआत में अलीगढ़ के जवां क्षेत्र में गंग नहर की पटरी पर किसी शराब तस्कर ने जहरीली शराब फेंकी थी. इसको पीने से एक ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले नौ श्रमिकों सहित जिले में 10 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद अगले कुछ दिनों तक जिले के कई स्थानों पर ऐसे ही लावारिस शराब मिलती रही थी और उसको पीने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details